लातेहार: मनिका प्रखंड के पल्हेया पंचायत अंतर्गत बरवही के जन वितरण दुकानदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने पर एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार ने जन वितरण दुकान के अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया एव दुकानदार दिनेश प्रसाद से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की साथ ही स्पष्टीकरण का संतोष जनक जबाव नहीं देने पर अनुज्ञप्ति रद करने की प्रक्रिया आरंभ करने एवं नियमसंगत कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
वही कार्डधारियों को राशन लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर नजदीक के ही जन वितरण दुकानदार लल्लू यादव को पनन पदाधिकारी के मौजूदगी में राशन वितरण करने का निर्देश दिया है। एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार ने बताया कि मनिका प्रखंड के पल्हैया पंचायत अंतर्गत बरवही के जन वितरण दुकानदार दिनेश प्रसार पर राशन वितरण करने में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद जिसके बाद टीम गठित कर पनन पदाधिकारी के नेतृत्व में अनियमितता की जांच की गई जिसमें पाया गया कि दुकानदार के द्वारा मानक के अनुसार राशन का वितरण नहीं किया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल जन वितरण दुकान का अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया गया एवं कार्डधारियों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए लल्लू यादव जनवितरण दुकान को राशन बांटने का निर्देश दिया गया है।
राशन वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं........सागर कुमार,एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी
एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार ने कहा है कि कोरोना महामारी संकट की स्थिति में सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक राशन की योजना है एवं सभी जन वितरण दुकान में दो माह की अग्रिम राशन भी दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राशन वितरण करने में अनियमितता बरते जाने पर कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जन वितरण दुकानदारों से मानक के अनुसार ही राशन वितरण करने का निर्देश दिया है।