सरायकेला खरसावां: उपायुक्त श्री ए दोड्डे के निर्देशानुसार बुजुर्ग, शहरों में काम करने वाले दैनिक दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, अति निर्धन परिवारों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
आदित्यपुर बास्को नगर मे मील्स ऑन व्हील्स पहिये पर गर्म भोजन का वितरण 500 गरीब, असहाय, दिव्यांग ग्रामीणों एवं बच्चों के बीच निशुल्क गर्म भोजन करवाया गया है।
सरायकेला खरसावां जिले में सभी लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से "मील्स ऑन द व्हील्स" के माध्यम से आदित्यपुर बास्को नगर क्षेत्र में लोगों को फूड ट्रक के माध्यम से गर्म भोजन करवाया गया
भोजन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ लोगों के बीच में हाथ धोने की महत्ता की जानकारी तथा उपस्थित बड़ों एवं बच्चों के हाथों में सेनेटाइजर देकर हाथ को साफ करने के नियमों को बताया गया। सभी सामग्री के वितरण के दौरान सामुदायिक दूरी के तहत जारी निर्देशों का पालन किया गया।
साथ ही लोगों को साफ सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन का वितरण किया जा रहा है। भोजन वाहन के माध्यम से माइकिंग के द्वारा लोगों को कोरोना के लक्षण एवं उसके बचाव साथी क्या करें एवं ना करें से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने साफ सफाई के नियम को बरतने तथा जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन करने का भी अपील किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।