गढ़वा में संक्रमण का फैलाव चिंताजनक : पूर्व विधायक

झारखंड: गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि पूरे देश में गरीब जिलों की सूची में शामिल गढ़वा जिला मुख्यालय के पठान टोली में पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो रांची से गढ़वा तक बगैर जिला प्रशासन की जानकारी के आया और आराम से घर में रहकर दो लोगों को संक्रमित करते हुए कई लोगों के संपर्क में आकर उन्हें संदिग्धों की सूची में शामिल करने का काम किया।



पुनः शुक्रवार को ही जांच रिपोर्ट में संक्रमित तीनों व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पूरा गढ़वा जिला भय के माहौल से निकलने की दहलीज पर खड़ा ही था कि गढ़वा जिला में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों ने पूरे जिलावासियों को झकझोर कर रख दिया।



श्री तिवारी ने कहा कि आज गढ़वा जिला मुख्यालय में लॉक डाउन की परिस्थिति में प्रशासन के नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। तो ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि कई मामलों में पता नहीं किस विवशता के कारण प्रशासन मूकदर्शक/असहाय बन तमाशा देखती है। उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन के नियमों का सही अनुपालन नहीं हो रहा है। जिसके कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा है।


एक उदाहरण देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि शुक्रवार 8 मई को पठान टोली में लॉक डाउन का उल्लंघन कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने इसे देखा और सुना कि कैसे बेखौफ होकर सैकड़ों लोग ढोल गाजे बाजे के साथ जश्न मनाते हुए कानून को ठेंगा दिखाने का काम किया है। जिला प्रशासन इस निंदनीय घटना की जिम्मेवारी लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कर भीड़ में शामिल सभी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करे।


उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों की घर वापसी की कछुआ चाल रफ्तार पर काफी असंतोष जताते हुए कहा कि आज विपदा की इस घड़ी में लाखों मजदूर सरकार की व्यवस्था पर अविश्वास जताते हुए हजारों किलोमीटर दूर पैदल चलकर घर पहुंचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे सभी प्रवासियों को चिकित्सीय सुविधा एवं तमाम एहतियात बरतते हुए उन्हें सकुशल घर वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाए।


श्री तिवारी ने गढ़वा जिला वासियों से अपील करते हुए कहा इस इस वैश्विक महामारी के दौर में संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। इसलिए इसका अक्षरशः अनुपालन किया जाना नितांत आवश्यक है। ऐसा करके खुद को, अपने परिवार को, समाज एवं राष्ट्र को बचाने में सहयोग करें।