जाकिर नाइक के 'पीस टीवी' पर करोड़ों का जुर्माना, नफरत फैलाने का दोषी

विवादित इस्लामिक उपदेशक और भारत के भगोड़े जाकिर नाइक के टीवी चैनल पीस टीवी और पीस टीवी उर्दू पर ब्रिटेन में पौने दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है.


पीस टीवी को अपने प्रसारणों के जरिए ब्रिटेन में हत्या के लिए भड़काने और नफरत फैलाने का दोषी पाया गया है. पीस टीवी पर ये जुर्माना ब्रिटेन की मीडिया वॉचडॉग ऑफकॉम ने लगाया है. ऑफकॉम ब्रिटेन में संचार माध्यमों पर नजर रखने वाली नियामक संस्था है.



ऑफकॉम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि ऑफकॉम ने पीस टीवी उर्दू पर 2 लाख पाउंड और पीस टीवी पर एक लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है, ये जुर्माना देश के ब्रॉडकास्टिंग नियमों को तोड़ने के एवज में लगाया गया है.


बता दें कि जाकिर नाइक का पीस टीवी उर्दू और पीस टीवी अंतरराष्ट्रीय सैटेलाइट चैनल्स हैं, इन चैनलों पर इस्लामिक आस्था से जुड़े मजहबी कार्यक्रम ब्रिटेन में प्रसारित किए जाते हैं.


ऑफकॉम ने कहा कि पीस टीवी उर्दू और पीस टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम की सामग्री बेहद आपत्तिजनक थी और एक जगह ऐसा लग रहा था कि यह सामग्री लोगों को अपराध करने के लिए भड़का रही थी.


ऑफकॉम ने कहा, "हमने अपनी जांच में पाया कि कार्यक्रम की सामग्री गंभीर रूप से ब्रिटेन के प्रसारण नियमों का उल्लंघन कर रही थी. इस पर जुर्माना लगाने की जरूरत थी. इसके पूर्व लाइसेंसधारी क्लब टीवी और लॉर्ड प्रोडक्शन को अब 2 लाख पाउंड और एक लाख पाउंड का भुगतान करना पड़ेगा."


इसी समय ऑफकॉम ने एक नोटिस जारी करते हुए क्लब टीवी लिमिटेड को पीस टीवी उर्दू का प्रसारण बंद करने को कहा क्योंकि ये चैनल ऐसे कार्यक्रमों का फिर से प्रसारण कर रहा था जो ब्रिटेन में हत्या को बढ़ावा दे रहे थे. ऑफकॉम ने पीस टीवी उर्दू के लाइसेंस को नवंबर 2019 में रद्द कर दिया था. अभी ब्रिटेन में पीस टीवी और पीस टीवी उर्दू को प्रसारण की इजाजत नहीं है.