जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

लातेहार: उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग के नेतृत्व में परिवहन विभाग के द्वारा चंदवा थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट की जांच की गई।



जांच के क्रम में 25 वाहनों की जांच की गई जिसमें दस बाइक चालक बिना हेलमेट के पाए गए जिनका चलान काटा गया एवं दस हजार की वसूली की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में हेलमेट काफी सहायक है।


उन्होंने बताया कि रास्ते में चलने वाले लोगों के द्वारा छींकने,खांसने या थूकने पर हेलमेट पहनने वाले लोगों पर इसका असर नहीं पड़ता है l अत: दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें l उन्होंने कहा कि आज चंदवा थाना के समीप हेलमेट की चेकिंग की गई जिसमें 25 वाहनों की जांच हुई जिसमें दस बाइक सवार बिना हेलमेट के पाए गए। जिससे दस हजार रूपये के  राजस्व वसूली की गई। मौके पर मोटरयान निरीक्षण अशोक कुमार सिंह,तनवीर समेत अन्य लोग मौजूद थे।