कन्नौज: रॉशन वितरण पर्यवेक्षको के आपसी विवाद में देरी से बंटा रॉशन, परेशान हुआ गरीब

कन्नौज: कोरोना संकट काल मे गरीबो की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही ताजा मामला यूपी के कन्नौज जिले में देखने को मिला यहां कोटदार की दुकान पर रॉशन लेने पहुचे गरीबो को जब रॉशन नही मिला तो हंगामा हो गया।


जमकर सोशल डिस्टेंसिंग नियमो का उलंग्घन हुआ। बताया जा रहा है कि रॉशन वितरण के दौरान जिन दो पर्यवेक्षको की ड्यूटी लगाई गई थी उन दोनों के बीच रॉशन कार्ड को चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया इस कारण रॉशन वितरण में काफी देरी हो गयी।


रॉशन वितरण में देरी होने से ग्रामीण परेशान हो गए उन्होंने हंगामा किया, सूचना पर पहुची ने जैसे ही रॉशन वितरण शुरू कराया तो लोग एक दूसरे पर लद गए। दोनो पर्यवेक्षको ने कोरोना के डर को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए। ग्रामीण रॉशन लेने के लिए परेशान दिखे