लातेहार: उपायुक्त लातेहार जिशान कमर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आंनद ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं *सुरक्षा मानक के अनुपालन को लेकर राजहार स्थित नर्सिंग काॅलेज में बनाए गए क्वांरटाइन सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद के द्वारा सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा एवं क्वारंटाइन किए गए लोगों के आवासन, भोजन समेत अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली साथ ही सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं क्वारंटाइन किये गए लोगों के नियमित स्वास्थ्य जाँच समेत सुरक्षा उपायों को लागू करने पर ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को ग्लव्स, सैनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करने की बात कही एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को कोरोना से बचाव के लिए उपायों के अनुपालन पर निगरानी रखने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंड का अनुपालन करें एवं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। इस दौरान आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण कर उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के द्वारा अन्य कई निर्देश दिया गया । मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ सागर कुमार,डीटीओ बंधन लांग,जिला श्रम पदाधिकारी बबन सिंह,थाना प्रभारी अमित कुमार,मेजर सुशांत कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।