लातेहार: जिले में डोर टू डोर सर्वे कर अब तक 2644 श्रमिकों का नया जॉब कार्ड बनाया गया; उपायुक्त

लातेहार: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा तीन प्रमुख योजनाएं,बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना और नीलांबर पिताम्बर योजना जल समृद्धि योजना लांच की गई है। इन तीनों योजनाओं अंतर्गत जिले के श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके इसको लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में योजनावार श्रमिकों को रोजगार देने का निर्देश दिया है।



उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में मनरेगा अंतर्गत कुल 15,864 अकुशल श्रमिक कार्य कर रहे है। कुल 3011 योजनाओ यथा सिंचाई हेतु कूप, डोभा, टीसीबी, फील्ड बंड एवं आम बागवानी वृक्षारोपण एवं स्वयं के लिए बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में अभिसरण के तहत  रोजगार दिया जा रहा है।


आगे उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान समय में प्रत्येक पंचायत में औसत 138 मजदूर कार्यरत है एवं औसत लगभग चार (04) योजना प्रति ग्राम में चल रही है। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को इच्छा के अनुसार जॉबकार्ड बनाया जा रहा है। अबतक कुल 2644 मजदूरों को डोर टू डोर सर्वे कर नया जॉबकार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। सभी ग्राम रोजगार सेवक को तत्काल नया जॉबकार्ड उपलब्ध करने तथा उनको उनके गावं में ही कार्य मुहैया करने हेतु निदेश दिया गया है।


बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत  जिले के लिए कुल 1000 एकड़ में आम एवं मिश्रित फल बागवानी योजना लगाने का लक्ष्य है, जिसमें  से जेएसएलपीएस के  सहयोग से  314.94 एकड़ में , स्टार लाइट के सहयोग से   102 एकड़ में , विकास  भारती के सहयोग से  79.22 एकड़ में एवं लीडस् के सहयोग से  32.55 एकड़ में  कुल करीब 555.46 एकड़ में बागवानी हेतु  स्थल एवं लाभुक का चयन कर लिया गया है तथा करीब 158 एकड़ में स्वीकृति कर गड्ढे की खुदाई प्रारम्भ कर दी गयी है।


वहीं नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना अंतर्गत पूरे जिला में परती भूमि के उपचार हेतु टीसीबी एवं फील्ड  बंड तथा नाला पुनर्जीवन तथा सोक पिट की योजनाओं  का कार्यान्वयन कराया जा रहा है।


पोटो हो खेल विकास योजना के तहत युवाओ में खेल को प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे कुल 38 योजनाओ का चयन कर लिया गया है।