लातेहार: प्रवासी श्रमिक के आगमन को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने की बैठक, रिसिंविंग सेंटर में व्यवस्था दुरूस्त करने का दिया निर्देश

लातेहार: प्रवासी श्रमिकों के आगमन को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने जिले में आ रहे प्रवासी श्रमिकों को पूरी व्यवस्था देने,रेड जोन से आनेवाले श्रमिको को सरकारी क्वारंटाइन में रखने, उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पहलूओं पर चर्चा कर निर्देशित किया।



बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने जिले के रिसिंविंग सेंटर में पर्याप्त संख्या में  कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया एवं रात्रि में आने वाले श्रमिकों को भी भोजन,पानी की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले श्रमिकों को ससमय गुणवता पूर्ण भोजन एवं नास्ता देने को लेकर भी निर्देशित किया।


बैठक में अन्य मुदृदो पर भी उपायुक्त श्री कमर के द्वारा निर्देशित किया गया। मौक पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ सागर कुमार,डीटीओ बंधन लांग,जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार मौजूद थे।


वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ की बैठक


उपायुक्त जिशान कमर ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  एवं अंचल अधिकारी  से बात की एवं प्रवासी श्रमिकों के आगमन, जिला में बने क्वारंटाइन सेंटर,राशन वितरण तथा लाभुकों को पेंशन ससमय दिलाने के सबंध में पदाधिकारियों को निर्देशित किया।


इस दौरान उपायुक्त श्री कमर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को, लाॅक डाउन के दौरान जिला में आने वाले श्रमिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रखंड स्तर में सभी आवश्यक इंतजाम करने का  निर्देश दिया। उपायुक्त श्री कमर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा एवं अंचल अधिकारी को प्रखंडों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं सेंटर में कोई कमी मिले तो उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया।


उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि सूचना मिल रही है कि  श्रमिक रात में भी पैदल,साइकिल समेत अन्य माध्यम से पहुंच जा रहे है जिनकी निगरानी जरूरी है l जिला पहुँचने वाले श्रमिकों को भोजन,नास्ता समेत अन्य सुविधा  दिया जाए इसे सुनिश्चित करें l उन्होंने निर्देश दिया क्वारंटाइन सेंटर में किसी प्रकार की कमी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखें।


बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने निर्देश दिया कि जिला में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसके लिए गांववार रिर्पोट लेते रहे एवं जरूरतमंद लोगों को तत्काल राशन उपलब्ध करवायें। इस दौरान उन्होंने जन वितरण दुकान से निर्धारित मानक के अनुसार सभी लाभूको के बीच राशन वितरण करने का भी निर्देश दिया l


उन्होने सभी पेंशनधारियों को पेंशन मिले इसे भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वीडियों क्रापफेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त श्री कमर के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ को अन्य कई बिंदूओं पर निर्देशित किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ सागर कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ मौजूद थे।