लातेहार: श्रमिको को लेकर अगरताल से लातेहार आने वाली श्रमिक ट्रेन की सूचना पर उपायुक्त जिशान कमर ने रेलवे पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने सबसे पहले श्रमिक ट्रेन के आगमन एवं ट्रेन से आने वाले पलामू प्रमंडल समेत चतरा जिले के श्रमिको की संख्या की जानकारी ली एवं उन्हें पूरी सुविधा मिले इसको लेकर रेलवे एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान उपायुक्त श्री कमर ने श्रमिको के आगमन के साथ उनका स्वास्थ्य जांच करवाने,नास्ता,पानी समेत अन्य सुविधा मिले इसको लेकर सजग रहने की बात कही। उपायुक्त श्री कमर की संख्या को देखते हुए दो भागों में विभक्त करने,जिलावार वाहन लगाने एवं उसमें संबंधित जिले के श्रमिको को बैठाने, सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती करने,रेलवे स्टेशन परिसर में समूचित लाइट की व्यवस्था करने समेत अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने डीटीओ को जिलावार श्रमिको की संख्या के हिसाब से बस उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीटीओ बंधन लांग,रेलवे के अधिकारी डी के मिश्रा,स्टेशन प्रबंधक फिलमोन कुजूर,ओम प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।