रांची: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा जिला स्थित मेराल प्रखंड के एक व्यक्ति द्वारा ट्विटर के माध्यम से बुजुर्ग असहाय दंपत्ति को सरकारी सुविधा नहीं मिलने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले के निष्पादन हेतु उपायुक्त गढ़वा को तत्काल सभी सरकारी सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि शनिवार को सुबोध कांत पाठक नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मिथिलेश ठाकुर को टैग करके मेराल प्रखंड स्थित अरंगी गांव के विश्वनाथ महतो एवं कोटरी देवी को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की थी। उक्त व्यक्ति ने बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग ब्लॉक का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं लेकिन अभी तक इन्हें सरकारी सहायता के नाम पर कुछ नहीं मिला है। ट्यूट के माध्यम से बताया गया था कि दोनों बुजुर्गों को ना तो पेंशन और ना ही राशन मिलता है।
मामले का संज्ञान लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने गढ़वा उपायुक्त को तत्काल दोनों बुजुर्गों को सभी सरकारी सुविधाएं देने हेतु ट्वीट किया गया था। उपायुक्त गढ़वा ने शिकायत के निष्पादन हेतु तत्काल कार्रवाई करते हुए विश्वनाथ महतो को अन्नपूर्णा योजना के तहत 60kg राशन और 10kg अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराने की बात कही है। उपायुक्त ने बताया कि राशन कार्ड हेतु आवेदन कर दिया गया है। राशन कार्ड बनते हैं बुजुर्ग दंपत्ति को सौंप दिया जाएगा। बैंक खाता उपलब्ध नहीं होने के कारण पेंशन की स्वीकृति नहीं हुई है। बैंक खाता खुलवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गढ़वा उपायुक्त के द्वारा समस्या का समाधान किए जाने की सूचना ट्विटर के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री को दी गई। मंत्री ने बुजुर्गों की सहायता करने के लिए उपायुक्त गढ़वा का धन्यवाद दिया और साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे।