पलामू में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। लॉक डाउन के वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल, बेलवाटिकर में आपदा मित्र कोषांग का गठन किया गया है।
इस कोषांग के जरिए अत्यंत जरूरतमंदों के बीच आवश्यक सामग्री निरन्तर पहुंचाई जा रही है। इसके लिए संत निरंकारी मंडल, नेहरू युवा केंद्र तथा सिख समाज के वालंटियर्स ने कमान संभाल रखी है।
आपदा मित्र कोषांग के जरिए अब तक करीब 15000 राशन के पैकेट्स अत्यंत जरूरतमंदों के बीच बांटे जा चुके हैं। वही मील्स ऑन व्हील्स के तहत अब तक 5000 रेडीमेड खाने के पैकेट लोगों के बीच बांटे जा चुके हैं। कोषांग में शहर के प्रबुद्ध समाजसेवियों एवं समाजिक संगठन के माध्यम से निरंतर डोनेशन दिया जा रहा है।
इसी क्रम में लायंस क्लब के सचिव संजीव पोद्दार तथा निमित्त एनजीओ रांची के डायरेक्टर निमिता सिन्हा के माध्यम से TRANSFORMING RURAL INDIA, A Tata Trust Initiative के तरफ से 2000 सेनेटरी पैड के पैकेट्स आपदा कोषांग में डोनेट किया गया है।
डोनेट किए गए सभी सैनिटरी पैड्स के पैकेट के साथ डिस्पोजेबल बैग भी मौजूद है। आपदा मित्र कोषांग में मौजूद महिला वॉलिंटियर्स तथा सुदूरवर्ती गांव में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अनहेल्दी क्लॉथ स्ट्रिप्स के जगह सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।