लातेहार: लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाये जाने का कार्य जारी है। आज मंगलवार को हैदराबाद, जालंधर, सिकंदराबाद, विशाखापट्टनम में लाॅकडाउन में फंसे लातेहार जिला के 72 प्रवासी श्रमिक विशेष ट्रेन से झारखण्ड पहुंचे l 30 श्रमिक बरकाकाना स्टेशन पहुंचे तथा 42 श्रमिक डालटनगंज स्टेशन पहुंचे l
सभी 72 श्रमिकों बस के द्वारा मनिका प्रखण्ड मुख्यालय में बनाये गये रिसीविंग सेंटर लाया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी नन्द किशोर राम ने श्रमिकों का स्वागत किया l श्रमिकों के हाथों को सैनेटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई। श्रमिकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं अन्य विवरणी रजिस्टर में दर्ज कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया सभी श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।
मजदूरों के चेहरे पर दिखा सुकून
मनिका पहुंचे 72 प्रवासी श्रमिक, लाॅकडाउन के बीच फंसे श्रमिकों के गृह जिला पहुंचने पर उनके चेहरे पर सुकून दिखा।