सजग लातेहार, स्वस्थ लातेहार; अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें

लातेहार: कोविड 19 को के संक्रमण को लेकर देशभर में  लागू किये गए लॉक डाउन में जिला  के श्रमिकों को  (मनरेगा) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम के तहत  रोजगार दिया जा रहा है। मनरेगा अंतर्गत एक वित्तीय  वर्ष में 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के उम्र वाले इच्छुक ग्रामीणों को प्रति घर (हाउसहोल्ड) अकुशल श्रमिक के रूप में 100 दिन का रोजगार देने का प्रावधान है।



लातेहार जिले के अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत  रोजगार मिले इसके लिए प्रखंडवार हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ग्रामीण अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने के लिए, जॉब कार्ड निबंधन कराने और अपने ग्राम/टोला में कार्य का मांग करने के लिए हेल्पडेस्क नंबर पर  संपर्क कर सकते हैं। मनरेगा में  कार्य करने के लिए  194  रुपए प्रतिदिन की दर से मजदूरी,  बैंक खाते में दी जाएगी।


प्रखंडवार मनरेगा हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार है|


मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड बनवाने तथा रोजगार पाने  के लिए ग्रामीण  प्रखंडवार हेल्प डेस्क पर कर सकते हैं संपर्क


संजय कुमार रवि, बालूमाथ प्रखंड 7482924220, वीरेंद्र कुमार सिंह बरियातू प्रखंड 9631050771, रविकांत रवि      बरवाडीह प्रखंड 9031612938, विजय सिंह, चंदवा प्रखंड 6207471109, विश्वरंजन शर्मा चंदवा प्रखंड 6201517074, श्याम शंकर पांडेय, गारू प्रखंड, 8986898731,चंदन कुमार, हेरहंज प्रखंड 7261882637, विजय उरांव, लातेहार प्रखंड, 7759902256, अभिषेक कुमार,महुआडांड़ प्रखंड, 9608796729, मनोरमा कुमारी, महुआडांड़ प्रखंड, 9546809457, मो.शमीम मनिका प्रखंड 8340271554|