लातेहार: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा आरंभ किये गए तीन योजनाओं नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने सबसे पहले प्रखंडवार संचालित मनरेगा एवं नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की बारी-बारी से समीक्षा की। जिसमें मनिका एवं महुआडांड़ की प्रगति रिर्पोट खराब पाया l
जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया एवं बीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा तथा मानेदय भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्य में सुधार नहीं होने पर सेवा समाप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा लाॅक डाउन के दौरान जिला के श्रमिको को रोजगार दिलाने में सहायक साबित हो रहा हैl ऐसे में हमारा दायित्व है कि सरकार की योजनाओं का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन कर प्रत्येक कार्य करने के इच्छुक श्रमिक को रोजगार उपलब्ध करवायेंl
इसके लिए पूरी मनरेगा टीम को ईमानदारी और तत्परता से कार्य करना होगा। सुश्री मिश्रा ने मनरेगा के तहत जिले में 13 प्रतिशत से अधिक सक्रिय श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार मिले इसे सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में,कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य बचाव के उपायों का पालन करने की बात कही।
बैठक में उन्होंने सरकार द्वारा संचालित नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की भी समीक्षा की l नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत लिये जाने वाले योजनाओं टीसीबी,मेढ़बंदी,सोख्ता,गड्ढा एवं नाला का जीर्णोधार,बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत रैयती जमीन पर आम वृक्षारोपण,मिश्रत फलदार पौधों का रोपण,तसर एवं सेमियालता वृक्षा रोपण,सड़क किनारे रेखिक वृक्षारोपण-वक्षा पट्टा के साथ वही वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान का निर्माण,खिलाडियों की सुविधा के लिए चैंजिंग रूम एवं शौचालय निर्माण की योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।
बैठक में मनरेगा योजना से श्रमिको को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसको लेकर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम समेत सभी बीपीओ मौजूद थे।