लातेहार; कोविड सेंटर में मरीजों को हर सुविधा मुहैया कराने का दिया निर्देश; उपायुक्त जिशान कमर

लातेहार: कोरोना संकमण से बचाव को लेकर उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त श्री कमर के द्वारा संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई एवं पदाधिकारियों को संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया।



बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने कोविड केयर सेंटर में मरीजों के एवज में दवा,आक्सीजन समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं स्पष्ट निर्देश दिया कि सेंटर में आवाश्यकता अनुसार दवा एवं आक्सीजन सिलेंडर हो इसे सुनिश्चित करें एवं इसकी रिर्पोट प्रतिदिन समर्पित करें।


इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों की व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया एवं सभी मरीजों को ससमय दवा एवं भोजन देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने प्रभारी सीएस डा एस के सिंह से सदर अस्पताल में हो रहे संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच की जानकारी ली एवं सैंपल जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।


उपायुक्त श्री कमर के द्वारा राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन करवाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अनुमंडल स्तर पर  कंट्रोल रूम खोलने एवं गठित कोषांग के माध्यम से दूरभाष पर राज्य से बाहर आने वाले व्यक्तियों के बारें में जानकारी लेकर होम क्वारंटाइन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।


होम क्वारंटाइन करवाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों में मास्क एवं हाथों को सेनेटाइज करवाने के लिए जागरूक करने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर अपर समहार्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार,सीएस डा एस के सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग,स्थापना उप समाहर्ता कयुम अंसारी,स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम विजय कुमार,रितेश पाण्डेय मौजूद थे।