रामगढ़ विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर "मां छिन्नमस्तिका मंदिर" रजरप्पा को खोलने की मांग की

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड में दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ "मां छिन्नमस्तिका मंदिर" को खोलने की मांग की है।



विधायक ने कहा कि मां छिन्नमस्तिका का मंदिर पिछले 6 महीने से कोरोना महामारी की विभीषिका को देखते हुए बंद कर दिया गया है। मंदिर बंद होने के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन रुक गया है, जिसके कारण मंदिर के माध्यम से स्वरोजगार करने वाले हजारों नागरिकों के सामने भूखमरी की स्थिति है।


उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण यहां आते थे, जिसके कारण लोगों का रोजगार चलता था लेकिन मंदिर बंद होने के कारण आज मंदिर से जुड़े पुजारी, फल, प्रसाद, श्रृंगार विक्रेता, ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले, सफाई के काम में लगे लोग, नाई तथा वाहन चालकों और उनके मालिकों के सामने विकट स्थिति है।


ममता देवी ने कहा है कि बाबा बैजनाथ धाम, बासुकी धाम के तर्ज पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 51 शक्तिपीठों में एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ "मां छिन्नमस्तिका मंदिर" को भी खुलवाया जाए। यह मंदिर हिंदू धर्मावलम्बियों  के अटूट आस्था का प्रतीक है। इसलिए राज्य हित और श्रद्धालुओं के हित में इस मंदिर को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिके का दर्शन कर अपनी आस्था व्यक्त सकें, साथ ही साथ मंदिर से जुड़े लोगों का रोजगार पुनः चालू हो सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक पहल करते हुए जल्द से जल्द मंदिर खोलवाने का आश्वासन दिया है।