लातेहार: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो प्रखंड समन्वयकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उपायुक्त लातेहार जिशान कमर ने पीएम आवास के समन्वयको को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि जिस पद के लिए आपका चयन किया गया है वह काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने प्रखंड समन्वयकों को पूरी लगन से कार्य करने की बात कही ताकि जो आपकी नियुक्ति का उदेश्य है वह पूरा हो सके। मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,प्रधानमंत्री आवास के नोडल पदाधिकारी गोविंद रत्नाकर मौजूद थे।
दीपक एवं अनिल का हुआ है चयन
प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रखंड समन्वयक के रूप में दीपक कुमार पैत एवं अनिल कुमार भगत का चयन हुआ है। जिन्हें उपायुक्त जिशान कमर ने नियुक्ति पत्र सौंपा