गढ़वा: वर्ग दसवीं से CBSE पैटर्न जिला टॉपर परिप्रियदर्शिनी छात्रा को आज 'दृष्टि युथ' की टीम से मिला सम्मान

गढ़वा: एक सिविल कोर्ट में पेसकार प्रकाश कुमार सिन्हा की बेटी वर्ग दसवीं से 98.6% लाकर जिला का नाम रोशन की है जो सुरु से ही मेघावी छात्र है परिप्रियदर्शिनी ने बताया की आगे एमबीबीएस डॉक्टर बनना है उसके बाद मुझे आईएएस बनना है दृष्टि युथ के प्रधान सचिव शशांक शेखर और गढ़वा जिला के सदस्य शुभम जैस्वाल ने एक पौधा मास्क सेनेटाइजर देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया शशांक शेखर ने कहा की आगे की पढाई में कीसी भी प्रकार की कोई परेशानी आय तो हमारी टीम सहयोग करेगी छात्रा की माँ ने बताया की मेरी दो बेटी और एक बेटा है दोनों बेटी BP DAV स्कूल की टॉपर रही है बेटी सिर्फ सेल्फ स्टडी करके इतना अच्छा अंक प्राप्त की है मोबाइल जैसे गैजेट से इसका कोई लगाव नहीं रहा है