गढ़वा: गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी से गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान रंका प्रखंड के दर्जनों लोगों ने शिकायत किया कि विगत कई वर्षों से बहाल पेयजलापूर्ति कई दिनों से बंद होने के कारण करीब 300 परिवार के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।
मौके पर उपस्थित अधिकांश लोगों ने शिकायत के लहजे में कहा कि पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी पेयजलापूर्ति बहाल करने की शिकायत के बाद पेयजलापूर्ति बहाल करने में असमर्थता जाहिर करते हैं। उनका कहना है कि विभाग मैं ₹1 भी फंड नहीं है। विभाग दिवालिया है। विभाग के पदाधिकारी शिकायतकर्ताओं को चंदा इकट्ठा कर पेयजलापूर्ति बहाल करने की सलाह दे रहे हैं।
पूर्व विधायक ने विषय की गंभीरता को देखते हुए कहा कि मैं प्रशासन से संपर्क कर यथाशीघ्र पूर्व की भांति पेयजलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास करूंगा। अन्यथा भाजपा के कार्यकर्ता चंदा इकट्ठा कर पूर्व की भांति जलापूर्ति बहाल कराने में जितना भी निधि की आवश्यकता होगी मुहैया कराएंगे।
राज्य सरकार पर तंज कसते हुए श्री तिवारी ने कहा कि यह सरकार अपनी पीठ थपथपाने में मशगूल है। उसे आमजनों की समस्या की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने मांग किया है कि राज्य सरकार रंका सहित सभी पेयजलापूर्ति योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निधि उपलब्ध कराकर पेयजलापूर्ति बहाल करावे।