पलामू: लॉक डाउन के बीच सबसे ज़्यादा परेशानी का शबब महिलाओं को होना पड़ता है। पुरुष का क्या फ़िक्र पितृ सता जो है। पितृसत्तात्मक समाज में जितने भी वर्जनाएँ है महिलाओं पर थोपा गया। आज भी गावँ देहातों में सही जागरूकता के अभाव में दिखावटी के इज्जतदार छवि बनाये रखने के कारण हिंसा के शिकार होना पड़ता है।
या फिर ऑनर किलिंग के शिकार। स्वच्छता, शौचालय के बाद भी महिलायें संयुक्त परिवार में संसाधन के बिना मानसिक उत्पीड़न झेलती है। बहुत कम ऐसे पुरुष हैं जो घर में खुला दिमाग से मित्रवत ब्यवहार करते हैं। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज सेनेटरी पैड का वितरण करना उचित समझा ताकि बढ़ती उम्र के बच्चीयों को सकारात्मक समझ विकसित हो।इसके साथ ही फेस कवर/मास्क और खाद्य सामग्री को देना रोज की तरह कंटीन्यू रखा।
शाहपुर, पनेरीबान्ध के इलाकों में भ्रमण कर गरीबों के बीच उत्प्रेरित कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया। हर संकट में हम आपके साथ हैं सिर्फ आवाज़ दें हर सम्भव कार्य जरूर निष्पादित करेंगे। आपका संघर्ष का साथी अविनाशदेव। आज कोरोना योद्धाओं के अग्रणी भूमिका में मुखिया विश्वनाथ राम,डीलर ओमप्रकाश कुमार,मनीष प्रजापति, राजु प्रजापति,शर्मीली वर्मा,नेहा चंद्रवंशी व आवाज की दुनियाँ का डॉन शर्मिला शुमी उद्घोषीका-आकाशवाणी डाल्टेनगंज, संचालिका-कपड़ा बैंक,मेदिनीनगर रही जिनके सहयोग शानदार कार्यक्रम सम्पन हुआ।