लातेहार: लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपायुक्त लातेहार जिशान कमर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं प्रवासी मजदूरों की पूरी जानकारी रखने एवं उनकी समुचित तरीके से निगरानी करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री कमर ने जिला खनन पदाधिकारी आंनद कुमार को रेड,आॅरेज एवं ग्रीन जाॅन से आने वाले मजदूरों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया एवं रेड जाॅन से आए मजदूरों पर विशेष सर्तकता बरतने एवं उन्हें क्वाॅरंटाइन किये जाने के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया l
उपायुक्त श्री कमर ने होम क्वाॅरनटाइन किये गए मजूदरों की भी निगरानी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रवासी मजदूरों को लाने समेत सरकार के निर्देशानुसार सुविधाएं देने की बात कहाl मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लाॅग,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार मौजूद थे।