अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस; आर० पी० नर्सिंग स्कूल ने नर्सों को किया सम्मानित

गढ़वा: अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस पर आर० पी० नर्सिंग स्कूल ने गढ़वा सदर अस्पताल में 51 नर्स को अंग वस्त्र से किया सम्मानित। सम्मान पाकर सभी नर्स काफी खुश नजर आ रही थीं, कोई है जो हमे भी महत्वपूर्ण समझते हैं। 



राधा पार्वती नर्सिंग स्कूल के डायरेक्टर सह युवा समाजसेवी डॉ.पातंजलि कुमार केशरी ने कहा - माँ का स्थान सर्वोच्च होता है। नर्स को भी माँ के दूसरे रूप में देखा जाता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्स के वगैर कोई कुछ भी परिकल्पना संभव नही हैं। नर्स सेवा का पर्याय माना जाता है। आज सारा जग कोरोना से पीड़ित है, फिर भी नर्स अपने परिवार, में पति व बच्चों को छोड़कर अस्पताल में जान की बाजी लगाकर सेवा दे रही हैं।


अपने दोनों धर्म को घर वाला व बाहर वाला दोनो में सामंजस्य बैठाकर अनवरत सेवा दे रही हैं। सही मायने में माँ का ही दूसरा रूप हैं। अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनकी भावनाओं को सम्मानित करने का कार्य हमारे आर० पी० नर्सिंग स्कूल द्वारा किया गया।


नीमा (NIMA) के अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार ने कहा नर्स को अस्पताल का अभिन्न अंग माना जाता है। इनके बिना कुछ भी संभव नही है। ये दिन रात पीड़ित मानव की सेवा में लगी रहती हैं। इनके सेवा के रूप में मातृत्व का भाव दिखता है। इसी स्वभाव के कारण मरीज जल्द स्वस्थ होते हैं।


मौके पर अब्दुल मन्नान, इश्तेयाक राजा,दामोदर प्रसाद, मोहम्मद एकराम, संतोष कुमार, ओमप्रकाश यादव, राजकुमार वर्मा, तिग्गा,संध्या,प्रीति,नीतू,संगीता व नर्सें उपस्थित थीं।