चार कोरोना मरीज ने जीती कोरोना से जंग; अपर समाहर्ता, एवं जिला खनन पदाधिकारी ने गिफ्ट प्रदान कर दी विदायी

लातेहार: कोरोना संक्रमण से जंग में लातेहार जिला के लिए सुखद खबर सामने आयी है। जिले के चार कोरोना संक्रमित  मरीज पूरी तरह से संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक हुये मरीजों को जिला प्रशासन के द्वारा गिफ्ट ,मास्क,सेनेटाइजर एवं राशन इत्यादि उपलब्ध करा कर राजहार स्थित कोविड केयर सेंटर से विदायी दी गई।


ठीक हुये मरीजों को अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ एस0पी0 शर्मा,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक अंचल अधिकारी  हरिश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने विदायी दी एवं सभी मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर होम क्वारंटाइन में रहने समेत अन्य कई निर्देश भी दिया गया।


 



अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने कहा कि आज आप सभी कोरोना से जंग में जीत गए है जो काफी हर्ष का विषय है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की  पूरी  टीम समेत, जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी। सिविल सर्जन डॉ एस0पी0 शर्मा ने बताया कि जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि 8 मई को की गयी थी एवं 18 मई को तीन अन्य मरीज मिलने  की पुष्टि की गयी थी।


उनका चिकित्सीय इलाज किया गया l उनकी नियमित स्वस्थ जाँच की जाती थी l इलाज के उपरांत उनका जाँच रिर्पोंट नेगेटिव आया l अब वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए है। मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,स्वास्थ्य विभाग के वेद प्रकाश समेत अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे। 


ताली बजाकर बढ़ाया उत्साह


4 कोरोना संक्रमित मरीजों के संक्रमण से मुक्त होेने एवं उन्हें घर भेजने से पूर्व,अपर समाहर्ता अलोक शिकारी कच्छप,सीएस डा एसपी शर्मा,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने ताली बजा कर उनका उत्साह बढ़ाया एवं सभी को होम क्वारंटाइन में रहने समेत कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों को अनुपालन करने की बात कही।