पलामू: झारखण्ड शिक्षा परियोजना से उपलब्ध कराए जा रहे ऑनलाइन लँर्निंग कंटेंट के साथ साथ बच्चों में रुचि एवम प्रतियोगिता की भावना बढ़ाने हेतु हर सप्ताह शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले शनिवार के क्विज 6 में हुसैनाबाद के मलवारिया संकुल के बच्चों की उपलब्धि शानदार रही है।
मलवारिया संकुल के सीआरपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी गयी कि क्विज 6 में मलवारिया संकुल से कुल 42 बच्चों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया है जिसमे उच्च विद्यालय मलवारिया से 08,मध्य विद्यालय नवाडीह से 6, मध्य विद्यालय झरीखुर्द से 5,मध्य विद्यालय पोखरापर से 03,प्राथमिक विद्यालय एकोनी से 7,धवाबार से 5, कोइरियाडीह से 02 और लामार,बेलबिगहा,कजरात से क्रमशः एक एक बच्चों ने सफलता प्राप्त कर राज्य में अपना परचम लहराया है।
संकुल मलवारिया के शिक्षको के द्वारा लॉक डाउन के समय बच्चों को छोटे छोटे ग्रुप ,विषयवार लिंक, प्रश्नपत्र और साप्ताहिक घर-घर भ्रमण कर कठिन बिंदुंओ का निराकरण किया जा रहा है। संकुल साधन सेवी के द्वारा अपने संकुल के सम्बंध में बताया गया कि संकुल में टोटल 2296 बच्चे नामांकित हैं जिसमे डीजी साथ के व्हाट्सएप ग्रुप में 1053 बच्चों सहित सभी 17 विदयलयो का व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हुए सभी 61 शिक्षकों को ग्रुप में जोड़ लिया गया है। प्रखण्ड हुसैनाबाद में मलवारिया संकुल के बच्चों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन पर संकुल के सी आर पी संतोष कुमार सिंह के द्वारा सभी शिक्षकों एवम अभिभावकों सहित सभी सफल बच्चों को बधाई दिया गया।