लातेहार: जिला प्रशासन ने ऐसे 34 मुख्यमंत्री दीदी किचन की सूची जारी किया

लातेहार: कोरोना संक्रमण को लेकर देश में हुये लाॅक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों  को भोजन मिल सके इसको लेकर उपायुक्त लातेहार जिशान कमर ने हाईवे एवं रोड किनारे संचालित 34 मुख्यमंत्री दीदी किचन की सूची जारी किया है साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी  को इस बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने, आने वाले श्रमिकों को मुख्यमंत्री दीदी किचन में भोजन कराने तथा उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने   का निर्देश दिया है ।
 
हाईवे तथा रोड किनारे संचालित 34 मुख्यमंत्री दीदी किचन में मिलेगा, दूसरे राज्यों से आने वाले  श्रमिकों को भोजन


*लाॅक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले श्रमिकों  को राहत देने के उदेश्य से हाईवे तथा रोड किनारे संचालित मुख्यमंत्री  दीदी किचन में पैदल एवं वाहनों से आने वाले श्रमिकों  को भोजन कराया जाएगा ।  जिला प्रशासन ने ऐसे 34 मुख्यमंत्री दीदी किचन की सूची जारी किया है l 


जिसमें से 4 बालूमाथ प्रखंड में, 5 चंदवा प्रखंड में, 5 हेरहंज प्रखंड में, 5 लातेहार सदर प्रखंड में, 5 महुआडांड़ प्रखंड में, 6 गारू प्रखंड में तथा 4 बरवाडीह प्रखंड में है l 


भोजन करने वाले राहगीर श्रमिक बंधुओं  का नाम रजिस्टर में अंकित करना होगा अनिवार्य| हाइवे एवं रोड के किनारे  संचालित दीदी किचन में भोजन करने पर  श्रमिक का  नाम रजिस्टर में अंकित करना अनिवार्य  होगा।