लातेहार: लाॅक डाउन में पैदल या साइकिल से अपने घर आने वाले श्रमिकों को सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि लाॅक डाउन के कारण बाहर फंसे श्रमिक अपने घर जाने के लिए पैदल या साइकिल से ही चल दे रहे है जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो जा रहा है।
उपायुक्त श्कमर ने पैदल या साइकिल से आने वाले श्रमिको के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करने की बात कही। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में बने चेकपोस्ट पर वैसे श्रमिक जो पैदल या साइकिल से आ रहे है उन्हें तत्काल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रोकें एवं उनकी पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच करवाऐं अगर उन्हें चिकित्सा की जरूरत हो तो तत्काल उनका इलाज करवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही श्रमिकों को राहत देने के लिए तत्काल भोजन एवं पानी दें,इसके पश्चात श्रमिकों की पूरी जानकारी लेकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एसडीओ को प्रतिवेदन समर्पित करते हुए श्रमिको को उनके गंतब्य तक वाहनों से भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी पूरी संवेदनशील होकर श्रमिकों के प्रति कार्य करें। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने जिला परिवहन पदाधिकारी को चेकपोस्ट पर वाहन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया । मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ सागर कुमार,डीटीओ बंधन लांग,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।