लातेहार: जन वितरण में अनियमितता बरते जाने पर एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार ने गारू प्रखंड के चोरहा स्थित चमेली स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण दुकान की अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए एक सप्ताह के स्पष्टीकरण की मांग की है एव स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर जन वितरण दुकान की अनुज्ञप्ति रदृद करने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार ने बताया कि चमेली स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित किए जा रहे जन वितरण दुकान में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसके बाद सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा मामले की जाँच करवायी गई जिसमें लाभुकों को राशन नहीं दिए जाने एवं कई अनिमितता सामने आयी जिस पर संज्ञान लेेते हुए जन वितरण दुकान का अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि चमेली स्वयं सहायता समूह से स्पष्टीकरण किया गया है एवं संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाने पर अनुज्ञप्ति रद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभुको को राशन मिलने में कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर नीला स्वयं सहायता समूह जन वितरण दुकान संबंद्ध किया गया है।
एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार ने कोरोना वारयस संक्रमण से बचाव को लेकर हुए लाॅक डाउन में जन वितरण दुकानदारों को पूरी ईमानदारी से लाभूको के बीच राशन वितरण करने का निर्देश दिया है एवं राशन वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी l