लातेहार: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं लाॅक डाउन में बाहर से आने वाले श्रमिको को सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री कमर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं लाॅक डाउन में आने वाले श्रमिकों को सुविधा एवं सुरक्षा देना अति आवश्यक है।
उपायुक्त श्री कमर जिले में आने वाले श्रमिको को पूरी सूची तैयार करने एवं उनकी पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच को लेकर आए मशीन की जानकारी ली जिस पर स्वास्थ्य विभाग के वेद प्रकाश के द्वारा बताया गया कि मशीन सदर अस्पताल में आ गया है एवं उसे इनस्टॉल किया जा रहा है जिस पर उपायुक्त श्री कमर ने अविलंब मशीन को चालू कर कोरोना वायरस की जांच लातेहार में आरंभ करने का निर्देश दिया।
बैठक में श्रमिको के आगमन को देखते हुए उपायुक्त श्री कमर ने प्रत्येक प्रखंड में भवन का चयन कर क्वारंटाइन सेंटर बनाने एवं एक हजार बेड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्वारंटाइन सेंटर में अब तक क्वारंटाइन किए गए श्रमिको की सूची 24 घंटे के अंदर सौंपने एवं कितने श्रमिकों की सैंपल लिया गया एवं उसके जाँच रिपोर्ट के बारे भी जानकारी देने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने रेड जोन से आने वाले सभी श्रमिको को सरकारी क्वारंटाइन में रखने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में भोजन,नास्ता समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अन्य कई पहलूओं की जानकारी उपायुक्त श्री कमर ने ली एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।