लातेहार: उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने जिले में संचालित मनरेगा कार्य की समीक्षा की एवं मनरेगा योजना का संचालन व्यापक रूप से करने एवं श्रमिको को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर सभी मौजूद बीपीओ को निर्देशित किया। उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा गांव में रोजागर देने के उदेश्य से बिरसा हरित ग्राम योजना ,नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं पोटो हो खेल विकास योजना का आरंभ किया है जिसे हमे टीम भावना से कार्य कर सभी योजना को धरातल पर गुणवत्ता के साथ उतारना है एवं गांव में श्रमिकों को रोजगार देना है।
सुश्री मिश्रा ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जिले में एक हजार एकड़ में आम बागमवानी एवं मिश्रित बागवानी करवानी है अबतक 380 एकड़ में बागवानी कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अविलंब योजनाएं स्वीकृत करने का निर्देश दिया एवं 31 मई तक सभी योजनाओं में गडडा खोदने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर वैसे खेल मैदान जिनके समतलीकरण की जरूरत है उसकी सूची 24 घंटे के अंदर तैयार करने एवं योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही।
बैठक में नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि के तहत टीसीबी,नाला जीर्णोधार समेत अन्य योजनाएं आरंभ करने की बात कही ताकि गांव में रहने वाले श्रमिकों को रोजगार मिल सके। बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मनरेगा से संचालित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर रोजगार सृजन करने का निर्देश दिया। मौके पर योजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम,ज्ञानेश्वर शुक्ला समेत सभी बीपीओ मौजूद थे।