लातेहार: लाॅक डाउन में अन्य राज्य से पैदल या साइकिल से चलकर आने वाले श्रमिको की सहायता को लेकर उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष गठित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जोेसेफ कंडुलना, कार्यपालक दंडाधिकारी मोबाइल नंबर 7250496806 एवं मोहन लाल मरांडी,कार्यपालक दंडाधिकारी मोबाइल नंबर 7762923023 को बनाया गया है। जबकि कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें कल्लोल कुमार दास जिला समन्यक पर्यटन विभाग,मोबाइल नंबर 7903637756, संदीप प्रजापति जिला समन्वयक,ज्ञानतारा मोबाइल नंबर 9852079543 एवं कुणाल शाहदेव उद्योग विभाग मोबाइल नंबर 9534406669 शामिल है।
लातेहार: श्रमिको को सहायता पहुंचाने को लेकर नियंत्रण कक्ष गठित; उपायुक्त जिशान कमर