लातेहार; उपायुक्त जिशान कमर एवं एसपी प्रशांत आनंद समेत जिले के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

लातेहार: हेमंत सरकार की पहल से लाॅक डाउन में अगरतला में फंसे जिले के कुल 431 श्रमिक स्पेशल श्रमिक ट्रेन से लातेहार पहुंचे। जहां उपायुक्त जिशान कमर,एसपी प्रशांत आनंद समेत जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा श्रमिकों  का स्वागत गर्भजोशी के साथ किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाते हुए ट्रेन से उतरने के बाद सभी श्रमिकों  को नास्ता,पानी,मास्क एवं सैनेटाइजर  देकर वाहन में बैठा कर पाॅलिटेक्निक काॅलेज में बने रिसीविंग सेंटर भेजा गया l जहां श्रमिकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग कर श्रमिकों  की पूरी जानकारी लेकर, होम क्वारंटाइन का शपथ पत्र  भरवाया गया l उन्हें  सैनेटाइज किये गये  वाहनों से उनके गांव भेजा  गया।


कुशल नेतृत्व का दिखा असर,श्रमिको को नहीं हुई परेशानी,प्रत्येक बोगी से श्रमिकों को उतारने के लिए नियुक्त थे कर्मी


श्रमिक  ट्रेन से लातेहार  पहुंचे  लातेहार जिले समेत अन्य जिले के कुल 431 श्रमिकों  को बिना किसी  परेशानी के  सुरक्षित लातेहार रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। यह उपायुक्त जिशान कमर एवं एसपी प्रशांत आनंद के कुल नेतृत्व का परिचायक था। जिस तरह से उपायुक्त श्री कमर एवं आरक्षी अधीक्षक   श्री आनंद ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगमन होने  पर श्रमिकों को बिना किसी परेशानी के उतारने और वाहनों के द्वारा रिसीविंग सेंटर भेजने  की योजना बनायी गयी थी वह पूरी तरह से सफल रहा। प्रत्येक बोगी पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी एवं  क्रमवार बोगी से श्रमिको को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए  ट्रेन से उतारा गया एवं उन्हें बस में बैठाकर रिसिविंग सेंटर भेजा गया।  


उपायुक्त जिशन कमर एवं आरक्षी अधीक्षक  प्रशांत आनंद खुद उठाए हुए थे जिम्मेदारी, अपनी निगरानी में श्रमिकों को ट्रेन से उतरवाया


अगरतला से  स्पेशल  ट्रेन के माध्यम से श्रमिकों  के लातेहार  आने की सूचना पर उपायुक्त जिशान कमर एवं एसपी प्रशांत आनंद ने श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव एवं लातेहार पहुंचने के बाद श्रमिकों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए खुद जिम्मेवारी उठाये हुये  थे। श्रमिकों के आगमन की सूचना के साथ उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक  विधि व्यवस्था बनाने के लिए रेलवे स्टेशन का लगातार निरीक्षण किया एवं प्रत्येक पहलू पर दिशा निर्देश दिया । वही श्रमिक   ट्रेन आने के साथ ही स्वयं खड़ा होकर श्रमिकों को उतरवाया एवं उन्हें सुरक्षित वाहनों से उनके गंतब्य तक पहुंचवाया। 


ग्रीन जोन से आए थे सभी श्रमिक


अगरताला से विशेष  ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिक ग्रीन जोन से आए हुए थे। श्रमिको के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें होम क्वारंटाइन करते हुए घर भेज दिया गया। 


पलामू,गढ़वा,चतरा एवं लातेहार के थे श्रमिक


स्पेशल  ट्रेन से लातेहार पहुंचे श्रमिकों में लातेहार जिले के अलावे पलामू,गढ़वा एवं चतरा जिले के श्रमिक भी पहुंचे थे। जिसमें लातेहार के 421 एवं 10 पलामू एवं चतरा के थे। अन्य जिलों के  श्रमिकों को कोरोना से बचाव को लेकर पूरी प्रक्रिया करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में  उनके  घर भेज दिया गया। 


इनकी थी मौजूदगी


रेलवे स्टेशन पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,एसडीओ सागर कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग,एसडीपीओ वीरेंद्र राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना,रेलवे विभाग के अधिकारी डी के मिश्रा,रेलवे प्रबंधक फिलमोन कुजूर,थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,मेंजर सुुुुशांत कुमार,आशाीष पाण्डेय  समेत प्रशासनिक,पुलिस एवं रेलवे विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।  


उपायुक्त ने की अपील करें होम क्वारंटाइन का पालन


दिलाया भरोसा


श्रमिको को मिलेगा काम
 
बीती रात अगरताला से लातेहार पहुंचे जिले 421 श्रमिकों से उपायुक्त जिशान कमर ने अपील किया है कि स्वास्थ्य जांच के बाद श्रमिक होम क्वारंटाइन के पालन करें ताकि खूद भी सुरक्षित रहे एवं समाज एवं परिवार को भी सुरक्षित रख सकें । उपायुक्त श्री कमर ने जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिको को काम देने का भी भरोसा  दिलाया। उन्होंने कहा कि जिले में आने वाले सभी श्रमिकों को काम दिया जाएगा ताकि उनका  आर्थिक जीवन अच्छे तरीके से चल सके। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 431 श्रमिक लातेहार आए हुए थे जिसमें लातेहार जिले के 421 एवं दस अन्य  जिले के है।