पलामू: आखिर क्यूं उपमुखिया पति ने खुद पर गोली चलने की गढ़ी कहानी!

पलामू: मंगलवार की सुबह सदर थानाक्षेत्र के जमुने पंचायत की उपमुखिया विनीता देवी के पति शंकर राम पर गोली चलने की खबर से सनसनी फैल गई। लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते पुलिस ने यह पता लगा लिया कि गोली चालन की यह कहानी फ़िल्म के पटकथा जैसी मनगढ़ंत है। विरोधियों को फंसाने के लिये शंकर ने एक स्क्रिप्ट तैयार किया था।  



शंकर राम बीड़ी पत्ता के कारोबार से जुड़ा है। उसने पुलिस को बताया कि जमुने के चिरैयाटांड़ अपने स्कोर्पियो वाहन से गया था। इसी दौरान 10 बाइक पर सवार 15 अपराधियों ने उसके गाड़ी का पीछा किया और गोली चला दी। गोली स्कार्पियो के पीछे के शीशा में लगा। शंकर का कहना है कि कुख्यात अपराधी रमेश भुइयां उर्फ बाबू बक्शी,गुड्डू भुइयां व लीलू राम ने दो लाख बीस हज़ार रुपये एक सप्ताह पहले रंगदारी मांगा था। पैसा नहीं देने पर जान मारने की कोशिश की गई।


उपमुखिया के पति पर गोली चलने की खबर के बाद पुलिस प्रशासन तेज़ी से जांच में जुट गई। सदर एसडीपीओ संदीप गुप्ता के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी विष्णु सिंह पुलिस बल के साथ उपमुखिया पति द्वारा बताए गए घटनास्थल पर पँहुचे। शंकर के बयान को मिलाया। वंहा के लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने गोली चलने की घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया। जिससे शंकर के बताए कहानी को पुलिस संदेह के नजर से देख रही है।  


एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि सोमवार को शंकर व बाबू बक्शी के बीच बीड़ी पत्ता के वसूली को लेकर झगड़ा हुआ था। हो सकता है कि शंकर ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिये भी साजिश रची हो। घटना संदेहास्पद है। अनुसन्धान में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।