पलामू: जान है तो जहांन है। जीवन अनमोल है - अविनाशदेव

पलामू: मनुष्य के संकल्प और सुनियोजित पुरुषार्थ का महत्व कम नहीं है फिर भी समय की अनुकूलता  हो तो सफ़लता कम समय में और अधिक तेजी से मिलती है। ज़िला प्रशासन की सक्रियता साबित करती है कि पलामू से कोरोना को पैदल ही भागना पड़ेगा।



कोरोना रूपी यह दुर्गुण जब अनेक लोगों में फैल गया हैं तब धीरे-धीरे सामाजिक कुप्रथा का रूप धारण कर लेगा।एक से दूसरा अपनाता है।जन स्वभाव में ऐसे शामिल हो जाती है प्रतीत नहीं होती,हानिकारक प्रभाव छोड़ती नहीं।लोग दिन ब दिन तबाह होते जाते हैं। कोरोना को जनमत जाग्रत करके संगठित सहयोग से लोकमानस से मिटाया जा सकता है।


इसीलिए हर एक दिन क्षेत्र में निकलता हूँ। आज मेदिनीनगर के पोखराहा,बघलोलवा,में महिलाओं को ध्यान में रखते हुये अपने कोरोना योद्धा जल सहीया पुनिता देवी,मनीष प्रजापति, संतोष प्रजापति रेगनियाँ,प्रभा कुमारी,पंचम कुमार अकेला के सहयोग से खाद्य पदार्थ एवं सेनेटरी पैड वितरित किया गया। लॉक डाउन का पालन करें,सोशल डिस्टेंनसिंग बनाये रखें, घर में रहें सुरक्षित रहें। जान है तो जहांन है। जीवन अनमोल है।



ज्यों ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता गया


कोरोना वायरस के आतंक से पूरा मुल्क आतंकित है।तमाम एहतियात के बावयुद कोरोना घुसपैठ कर जा रहा है। हम श्रमिकों के पीड़ा को समझते है और उनकी ताकत को भी, इसीलिए दुसरे राज्यों से उन्हें अपना गावँ अपना देश बुलाने में मदद कर रहे हैं।यही कारण है कि पलामू में उपरोक्त कहावत ज्यों-ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता गया चरितार्थ हो रहा है।


आज नया सात कोरोना पॉजिटिव पाया जिसे पलामू में अब कुल पन्द्रह की संख्या हो गई।पर जिला प्रशासन के निर्देश में कोरोना के खिलाफ कमर कसे सजग प्रहरी की तरह क्षेत्र में भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को राहत कार्य चला खाद्यान वितरण कर रहे हैं ताकि कोई भी भूखा न सोये।यह हमारी नैतिक जवाबदेही है।कोरोना पावँ न पसारे इसके लिये पैनी नज़र रखा हूँ।



आज बांसडीह,उलमान,कोकाडु,उटेड,चुनगा,पीड़हे, चंदो में मुखिया नंदू सिंह, मुखिया-सुशील देवी,पंचायत समिति-ज्ञानी सिंह, वार्ड सदस्य रमेशर उरांव,सहिंद्र सिंह,जागरनाथ भुइयां, राजू प्रजापति, रामचंद्र प्रसाद अग्रवाल, सत्येन्द्र प्रजापति, सुनील प्रजापति,शर्मिला शुमी, चंद्रप्रकाश जी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया सतर्क किया कि घर में रहे सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करें।।