पर्यावरणविद कौशल ने अपनी शादी की 40 वा और पुत्र के जन्मदिन के 38 वां पर आकाश बाग में पौधरोपण कर मनाया

पलामू: विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण धर्म और राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने अपनी शादी की 40 वां सालगिरह शहर के आबादगंज स्थित आवास पर्यावरण भवन के आकाश बाग में पौधरोपण कर मनाया।



उन्होंने कहा कि 10 मई उनके जीवन का अतिमहत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन जीवन के कई अच्छे कार्यों की शुरुआत हुई है जिससे यादगार बन गया है। उन्होंने बताया कि 10 मई 1980 में उनकी विवाह, और 10 मई 1982 में बडा पुत्र अरुण कुमार जायसवाल का जन्म, और बहन की विवाह, कर्नाटक का पहला दौरा और पहला विदेश दौरा, बोधगया में बहुगुणा जी के साथ प्रकृति की ओर लौटे आंदोलन का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने बताया कि 



आज ही के दिन 1980 में छतरपुर के डाली बाजार के कौशल नगर से मां पार्वती देवी पिता मोहनलाल खुर्जा ने गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना के केतार के बैकुंठ नारायण जायसवाल पत्नी रामसखी जायसवाल के पुत्री पूनम जायसवाल से विवाह संपन्न हुआ था ।


विवाह के 40 वर्षों में उन्होंने नेपाल भूटान समेत देश के 20 राज्यों के 77 जिलों मैं और विश्व के 15 देशों में चीन, जापान, म्यांमार , कंबोडिया, कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड, लाउस , यूएसए, फ्रांस, बांग्लादेश, जर्मनी एवं श्रीलंका के लोगों से मिलकर पर्यावरण धर्म के 8 मूल मंत्रों की शपथ दिलाते हुए वन राखी मूवमेंट में शामिल कर उन्हें अंग वस्त्र तो कहीं पौधा देखकर सम्मानित किया।


वहीं 44 वर्षों में लगभग 5 लाख वन वृक्षों पर राखियां बांधकर जन मानस को जोड़ा । जीवन के 54 वर्षों में 39 लाख पौधे वितरण और रोपण अपनी निजी खर्चों पर किया है। अबतक विश्व के दर्जनों जटिल प्रदूषण को दूर करने में लोगों को सुझाव दिया । सामाजिक प्रदूषण ,धार्मिक प्रदूषण, राजनीतिक प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण ,प्रकृति प्रदूषण, मानव प्रदूषण जैसे प्रमुख समस्या को खात्मा करने का प्रयास कर रहा हूं।


जहां भी गया पर्यावरण धर्म के शपथ के साथ प्रार्थना कराना नहीं भूला। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज , देश और मानव मात्र के कल्याण में ही लगाया है । यही कारण है कि उनकी जीवनी पर आधारित 10 वर्षों से बच्चों को पढ़ाई जाति है। पुत्र यूनिक पलाई के प्रो0अरुण कुमार जायसवाल के जन्मदिन पर शामिल पत्नी कोमल जायसवाल मां सह संस्था के प्रधान महासचिव पूनम जायसवाल,मुखिया पुत्र ग्राम पंचायत डाली बाजार अमित कुमार जायसवाल ,शिल्पा जायसवाल,आराध्या जायसवाल, आशिका जायसवाल, श्रीमती दिव्या सिंह रामू एवं संतोष शामिल थे