गढ़वा: पूरा देश कोरोना की चपेट में है। रेड ज़ोन एरिया की सभी मुहल्ले के रोड को शील कर दिया गया है, उस जोन में कहीं से आ जा नही सकते हैं। उस रेड जोन में कुछ ऐसे लोग हैं जो काफी गरीब तबके के हैं, उन्हें खाद्य सामग्री की अत्यंत आवश्यकता है, जिसकी लिस्ट युवा समाज सेवी डॉ. पातंजलि केशरी को मिलते रहती हैं।
इधर राधा पार्वती एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट सेवा करते थक नही रही, अनवरत सेवाकार्य जारी है। सेवा का पर्याय बन कार्य कर रही है। समाज मे खेल कूद हो, शिक्षा की बात आती हो, महिला सशक्तिकरण की बात आती हो, रक्तदान जागरुकता की बात आती हो, चिकित्सा की बात आती हो, IOL मोतियाबिंद की बात आती हो सर्वप्रथम इन ट्रस्ट की नाम आती हैं, सदैव सेवा के लिए तत्पर रहती है। आज लगातर कई दिनों से वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी कोरोना महामारी से अभावग्रस्त लोगो की सेवा में तत्पर हैं।
जैसे ही जरूरतमंद की लिस्ट उन्हें मिलती है, तदुपरांत काफी सक्रीय होते हुए अपने ट्रस्ट के माध्यम से उनके पदाधिकारी ने खाद्य सामग्री की थैले जिसमे चावल, दाल, चना, चीनी, बेसन, नामक, आलू, प्याज और साबुन इत्यादि बनाकर उन जरूरतमंदो तक पहुंचाए। इस सामग्री को लेकर पहुंचनेवाले में अब्दुल मन्नान, डॉ इश्तेयाक राजा, दामोदर प्रसाद,मो.एकराम, मो. एजाज,संतोष कुमार हैं।
राधा पार्वती एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा जब भी जरूररतमंदो को आवश्यक वस्तुओं की जरूरत हो ट्रस्ट सदैव इसके लिए तत्पर हैं