लातेहार: कोरोना वायरस महामारी में गारू प्रखंड के बारेसाढ़ में स्वास्थ्य विभाग में एमपीडब्बलू के पद पर कार्यरत संतोष कमार ने अपने मानदेय की राशि 15123 रूपये में से 10200 रूपये की राशि प्रधानमंत्री केयर फंड एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया ।
संतोष कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड में 51 सौ रूपये एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 सौ रूपये के दान के लिए दो अलग-अलग चेक उपायुक्त जिशान कमर को सौंपा गया । एमपीडब्बलू संतोष कुमार के द्वारा राशि दान दिए जाने पर उपायुक्त जिशान कमर ने साधूवाद दिया।