प्रधानमंत्री मोदी के प्रति वामपंथी गिरोह द्वारा व्यक्त की गई घृणा किसी से छिपी नहीं है। आए दिन पीएम मोदी की मौत या हत्या की कामना करते नजर आते हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की मौत के बाद भी कट्टरपंथी मुस्लिमों के साथ-साथ सोशल मीडिया के वाम-उदारवादियों ने अपनी घृणा को नया स्तर देते हुए लिखा कि ऋषि कपूर की जगह उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की मौत की खबरों का इंतजार है।
स्वाति चतुर्वेदी, जो हमेशा पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलती रहती हैं। मगर सोमवार (मई 11, 2020) को तो उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “भविष्यवाणी: हम जल्द ही पीएम मोदी की हत्या करने की साजिश के बारे में सुनेंगे।”
स्वाति चतुर्वेदी के ट्वीट से साफ जाहिर है कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश की जा रही है, जिसके बारे में जल्द ही खुलासा होने वाला है। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने अधिकारियों को सचेत करना शुरू किया और स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।
लोगों का कहना था कि चूँकि उन्होंने भविष्यवाणी की है, तो इसका मतलब है कि उन्हें उनके विश्वसनीय ‘सूत्रों’ के माध्यम से इसके बारे में ज्यादा जानकारी होगी।
रुपेश कार्तिक नाम के एक यूजर ने स्वघोषित पत्रकार को गिरफ्तार करने की माँग करते हुए लिखा, “स्वाति चतुर्वेदी के पास उस साजिश के बारे में अधिक जानकारी जरूर होगी, क्योंकि वह जीवन भर अर्बन नक्सल रही हैं। और ऐसे भी अर्बन नक्सल को नक्सल बनने में ज्यादा समय नहीं लगता, ऊपर से सामाना नरेंद्र मोदी जी से हो तो इन नक्सलों का दिमाग तो इनकी वाणी की तरह सड़ ही जाता है।”
एडवोकेट चाँदनी शाह ने भी उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है और UAPA के तहत उनकी गिरफ्तारी की माँग की है।