लातेहार: कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लाॅग डाउन के दौरान राज्य से बाहर एवं अन्य जिलों से आने वाले श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच एवं सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी श्रमिक बाहर से आ रहे है उनका सबसे पहले स्वास्थ्य जांच करवाऐं एवं क्वारंटाइन किए गए सभी श्रमिको को नास्ता,भोजन समेत अन्य सुविधा मिले इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने रेड जोन से आने वाले श्रमिको को सरकारी क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया एवं आॅरेंज एवं ग्रीन जोन से आने वाले श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच करवाने एवं लक्षण मिलने पर ही सरकारी क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया अन्यथा होम क्वारंटाइन में रखने की बात कही।
इस दौरान श्री कमर ने वैसे श्रमिक जो सरकारी क्वारंटाइन में है और उनका सैंपल जांच हो गया है एवं जांच के बाद नेगेटिव आया है उन्हें होम क्वारंटाइन करते हुए छोड़ने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने वैसे भी श्रमिक जो सरकारी क्वारंटाइन में 14 दिनों की अवधि पूरी कर लिया है उनकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारियों से लेने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में अन्य कई पहलूओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसके बाद उपायुक्त श्री कमर के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर आइटीडीए निदेशक विदेंश्वरी ततमा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ सागर कुमार,डीएसई छठु विजय सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।